युवक का अपहरण कर हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

राजस्थान में सिरोही जिले (Sirohi District) के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में गुरूवार को युवक का अधजला शव (Half Burnt Deadbody) मिला. रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्ती के लिए प्रयास किए गए. मृतक युवक की पहचान पिण्डवाड़ा निवासी पंकज सुथार के रूप में हुई. पंकज दो दिन से घर से लापता था. प्रथम दृष्टया पुलिस युवक का अपहरण (Kidnapping And Murder) कर हत्या कर शव को खाई मे फेंकने और उसे जलाने का मामला मान रही है. उधर मामले को लेकर परिजनों और ग्रामीणों मे रोष देखा जा रहा है. आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पिण्डवाड़ा थाने के बाहर घेराव कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

दो दिन से था लापता

इस जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा निवासी पंकज सुथार सिरोही मे एक निजी ट्रैवल्स के आॅफिस पर कार्य करता था. 21 जनवरी को शाम को सिरोही से घर के लिए निकाला और जनापुर चौराहे पर उतारा पर उसके बाद से उसका कोई पता नहीं जिसपर पंकज के परिजनों ने सिरोही कोतवाली मे गुमशुदगी दर्ज करवाई. पंकज का शव 23 जनवरी को रोहिड़ा थाना क्षेत्र में पहाड़ियों में बकरी चरा रहे चरावाहे को मिला. उसने पूरे घटना की जानकारी रोहिड़ा थाना पुलिस को दी.

शव को जलाकर खाई में फेंकने का प्रयास किया गया

इस घटना की जानकारी मिलने पर रोहिड़ा थानाधिकारी हरिओम मीणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. मौके पर पंकज का अधजला शव पड़ा था. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पकंज का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई और उसके शव को खाई में फेंककर जलाने का प्रयास किया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर फोरेंसिक टीम और सिरोही एसपी कल्याणमल मीणा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.


परिजन शव लेने से कर रहे हैं इंकारपंकज के शव को पिण्डवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया गया है. उधर परिजन और ग्रामीण शव को लेने से इनकार कर रहे हैं और पिण्डवाडा थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.