हॉलीवुड एक्ट्रेस मरिआने बोर्गो के साथ दरगाह पहुंचे फिल्म निर्देशक राहुल रवैल

 ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह शरीफ में मंगलवार को फिल्म निर्देशक राहुल रवैल और हॉलीवुड एक्ट्रेस मरिआने बोर्गो पहुंची। यहां उन्होंने अपनी खुशाल जिंदगी की कामना की। उसके बाद दरगाह में हाज़री देकर आशीर्वाद लिया, जहां उन्हे दस्तारबंदी कर दुआओं से नवाज़ा गया।


राहुल के साथ हॉलीवुड फिल्मी एक्ट्रेस मरिआने बोर्गो, बॉलीवुड फ़िल्मी अभिनेत्री नमिता लाल, एवं सुखप्रीत कहलोन भी मौजूद थी। राहुल ने बताया कि सूफी संतों की दरगाहों में जाने से दिल को सुकून मिलता है। बता दें कि राहुल रवैल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आए थे। जिसके बाद वे अजमेर शरीफ पहुंचे।


राहुल लव स्टोरी, बेताब, अर्जुन, डकैत, अंजाम, अर्जुन पंडित, जो बोले सो निहाल, जैसी कई फ़िल्में बना चुके हैं। साथ ही फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर से भी सम्मानित हैं।


Image result for mariaane bargo in puskar